Bihar Land Survey kya hai , बिहार लैंड सर्वे क्या है, कैसे किया जायेगा जाने सर्वे की पूरी प्रक्रिया

Bihar Land Survey kya hai , बिहार लैंड सर्वे क्या है, जमीन सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया को समझे वरना जमीन से धोना पर सकता है हाथ, Bihar Land Survey kya है कोण सी जमींन आपको मिलेगी कोण सी जमींन को सरकार वापस लेगा, डिस्प्यूटेड लैंड का क्या होगा, ग्रामजरुआ जमीन का क्या होगा, और अगर किसी जमीन का कागज नहीं है तो उन सभी जमीनों का क्या होगा इसकी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बता रखे है।

लगभग 45000 गाओ में जमीन सर्वे का काम बिहार सरकार ने 20 अगस्त से शुरू कर दिया है, बहुत सारे गाओ में ग्रामजरुआ जमीन होता हैं जिसे लोग गैरमजरुआ भी बोलते है , और सरकारी जमीन भी लोग बोलते है, वह पर गरीब परिवार के लोग घर बना लेते है उन सभी जमीनी का क्या होगा।

Bihar Land Survey

Bihar Land Survey kya hai अगर आपके पास में जमीन का सारा कागज है तो आपका जमीन कही नहीं जायेगा, लेकिन लैंड सर्वे की जरुरत क्यों पारी क्यों लगभग 100 साल बाद Bihar Land सर्वे किया जा रहा है, Bihar Land Survey करने का उदेश है की बिहार सरकार को पता चले की बिहार सरकार के पास जमीन कितनी है लोगो के पास जमीन कितनी है, और लैंड डिस्टिबियूट में सबसे ज्यादा मदर जो बिहार में होता है उसे रोका जाये और असली मालिकाना हक़ बाले को उसका जमीन दिया जाये।

Bihar Land Survey प्रक्रिया

Bihar Land Survey में अगर आपको जमीन पे मालिकाना हक़ चाहिए तो आपको कागज दिखाना होगा, और कागज के साथ साथ आपको अपना नाम भी अपडेट करना होगा।

अगर कोई जमीन मृतक के नाम पे है, तो मृतक के परिवार में जो सदस्य है उनको दाखिल ख़ारिज करवा के अपने नाम पे करवाना होगा

Bihar Land Survey के लिए आवश्यक कागज क्या है

Bihar Land Survey kya hai जिसके नाम पर जमीन होगा उसको अपना पूरा कागज दिखाना होगा जैसे

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जमीन का पूरा कागज दिखाना होगा । अगर किसी मृतक के नाम पर कोई जमीन हो तो इस प्रक्रिया में आपको मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र और वंसाबाली और जमीन का कागज दिखाना होगा ।

मृतक व्यक्ति के नाम का जमीन को अपने नाम करना है तो कैसे कराये

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जमीन का पुराने कागज ( जमाबंदी या मालमुजारी रसीद )

जमाबंदी या मालमुजारी रसीद पे जमीन का संख्या या खाता का विवरण रसीद पे होना चाहिए साथ ही साथ ख़ातिहान का भी होना जरुरी है।

मृतक व्यक्ति का जमीन आपने ख़रीदा है तो आपको क्या करना होगा

Bihar Land Survey kya hai अगर आप किसी मृतक व्यक्ति का जमीन उसके बेटा या पोता से खरीदा है तो आपको उस स्तिथि में जमीन का कागज, अपने जिससे जमीन ख़रीदा है उसको दिखाना होगा, और जिस व्यक्ति से आप जमीन ख़रीदे है उसका बनासबली दिखाना होगा, और आपको पास जो भी कागज है उसपे सारा डेटा अपडेट होना चाहिए।

Bihar Land Survey का प्रक्रिया 

Bihar Land Survey kya hai के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी है और ऑफलाइन भी है, ऑनलाइन के प्रक्रिया में आपको बिहार सरकार के वेबसाइड पे जा के ऑनलाइन आवेदन करना होगा बिहार सरकार का बिहार भूमि वेबसाइड है। इसपे जेक आपको मांगी गई जानकारी को सही सही भरना होगा और कुछ डॉक्यूमेंट भी उपलोड करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में जिला में Bihar Land Survey के लिए शिविर लगता है, आप शिविर में जेक भी आवेदन कर सकते है, शिविर में आपको एक फ्रॉम दिया जाता है जिसको आपको अपनी और अपनी जमीन की सारी जानकारी को भरनी होती हैं उसके साथ आपको मांगे गए दस्तावेज को भी जमा करना होगा ।

आपको इसके साथ 2 मुख्य फ्रॉम को और भरना होगा जिसमे Self Declaration फ्रॉम भरना होगा की हमने जो भी जानकारी दिया है वः सभी जानकारी सही है, और आप अगर गलत जानकारी दिए तो आपके ऊपर करवाई भी हो सकती है।

Leave a Comment

Exit mobile version