Realme Narzo 70 Turbo: अगर आप गेमिंग स्मार्ट फ़ोन लेने के सोच रहे है तो रेआलमी ने बेस्ट गेमिंग स्मार्ट फ़ोन लांच किया है जिसका नाम है Realme Narzo 70 Turbo, इस स्मार्ट फ़ोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, Realme UI 5.0, मिलता है और Mediatek Dimensity 7050 का प्रोसेसर मिलता है,
Realme Narzo 70 Turbo में बॉडी डिजाइन आपको आगे ग्लास और बैक में प्लास्टिक और फ्रेम पल्स्टिक का मिलता है, अगर आप गेम लवर हो तो Realme Narzo 70 Turbo स्मार्ट फ़ोन को एक बार जरूर देखे इस पोस्ट में आपको Realme Narzo 70 Turbo की सारी जानकारी दी गई है।
Realme Narzo 70 Turbo Specifications
Realme Narzo 70 Turbo Display
Realme Narzo 70 Turbo स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है, और AMOLED, 120Hz, HDR10+, 600 nits मिलता है, और डिस्प्ले प्रोटेक्सन के लिए गोरिला ग्लास मिलता है, और इस स्मार्ट फ़ोन का वजन 195g है, Realme Narzo 70 Turbo स्मार्ट फ़ोन में आप ड्यूल सिम कार्ड लगा सकते है।
Realme Narzo 70 Turbo Camera
Realme Narzo 70 Turbo में आपको बैक साइड में ड्यूल कैमरा मिलता है जोकि 50 MP (wide), 2 MP (ultrawide), 2 MP (macro) का होता है, और सेल्फी कैमरा आपको 16 MP (wide) का मिलता है, और इस स्मार्ट फ़ोन में RAM & Storge दो टाइप में आता है 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM दोनों स्मार्ट फ़ोन का प्राइस अलग अलग है।
Realme Narzo 70 Turbo Battery & Charger
Realme Narzo 70 Turbo स्मार्ट फ़ोन में आपको 5000 mAh, non-removable बैटरी मिलता है और बात करे चार्जर की तो 67W wired, का चार्जर मिलता है जोकि आपका फ़ोन को 50% in 19 मिनट में कर देता है, और यह स्मार्ट फ़ोन 2 कलर में आता है ग्रीन और गोल्ड और Realme Narzo 70 Turbo स्मार्ट फ़ोन में Fingerprint (under display, optical) में आता है।
आप इस स्मार्ट फ़ोन को फ्लिपकार्ड और ऐमज़ॉन से खरीद सकते है, अगर आप इस समर फ़ोन को ऑनलाइन खरीदते है और करेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 1250 रुपया का डिस्काउंट भी मिल सकता है।
इसे भी पढ़े – Realme C63 5G, Specifications Price in India
Realme Narzo 70 Turbo, रेअल्मी ने लांच की बेस्ट गेमिंग स्मार्ट फ़ोन प्राइस बस इतना
1 thought on “Realme Narzo 70 Turbo, रेअल्मी ने लांच की बेस्ट गेमिंग स्मार्ट फ़ोन प्राइस बस इतना”