Tag Archives: bhool bhulaiyaa 3 song

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Download, भूल भुलैया 3


Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Download भूल भुलैया 3 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की एक कॉमेडी हॉरर फ़िल्म है, जो अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, आकाश कौशिक द्वारा लिखित और टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और सिने 1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है।[3] यह भूल भुलैया (2007) और भूल भुलैया 2 (2022) के बाद इसी नाम की फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के रूप में काम करती है। इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं, और यह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सेट की गई है।

फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा मार्च 2023 में की गई थी। प्रिंसिपल फोटोग्राफी मार्च से सितंबर 2024 तक मुम्बई, कोलकाता, ओरछा और लेह में हुई, जिसमें मनु आनंद ने छायांकन किया। भूल भुलैया 3 दीपावली उत्सव के साथ 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।

Bhool Bhulaiyaa 3 Story (कहानी)

रूह बाबा पश्चिम बंगाल के रक्तघाट राज्य में एक प्रेतवाधित हवेली में प्रवेश करता है, जहां उसका सामना दो प्रतिशोधी आत्माओं से होता है, जो दोनों ही मंजुलिका होने का दावा करती हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 Cast (कलाकार)

अभिनेता/अभिनेत्री किरदार
कार्तिक आर्यन रूहान रंधावा / रूह बाबा
विद्या बालन मंजुलिका 1
माधुरी दीक्षित मंजुलिका 2
तृप्ति डिमरी मीरा
विजय राज़ महाराज, रक्तघाट के राजा
राजपाल यादव नटवर / छोटा पंडित
संजय मिश्रा जगन्नाथ शास्त्री / बड़े पंडित
अश्विनी कलसेकर पंडितायिन / बड़े पंडित की पत्नी

भूल भुलैया 3 संगीत

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर संदीप शिरोडकर ने तैयार किया है, जबकि साउंडट्रैक प्रीतम, तनिष्क बागची, सचेत–परंपरा, अमाल मलिक, आदित्य रिखारी और लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस द्वारा रचित है। गीत समीर अंजान, रश्मि विराग, आदित्य रिखारी, ध्रुव योगी और सोम द्वारा लिखे गए हैं। प्रीतम द्वारा मूल रूप से रचित “टाइटल ट्रैक” और “अमी जे तोमार” गीत को भूल भुलैया 2 के बाद एक बार फिर से बनाया जाएगा।

पहला सिंगल “भूल भुलैया 3 (टाइटल ट्रैक)” 16 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ किया गया था। दूसरा सिंगल “जाना समझो ना” 22 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ किया गया, जो गायक आदित्य रिखारी के 2022 के सिंगल “समझो ना” का रिप्राइज़्ड वर्शन है। यह एल्बम 23 अक्टूबर 2024 को सभी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ किया गया।

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Download Link

इसे भी पढ़े – Bhool Bhulaiyaa 3 Review, तीन गुना बढ़ी मंजुलिका की तागत

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Bhool Bhulaiyaa 3 Review, तीन गुना बढ़ी मंजुलिका की तागत

Bhool Bhulaiyaa 3 Review हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन और रूह बाबा का किरदार निभाने वाले कार्तिक आर्यन की झलक देखने को मिली है। यहां देखिए टीजर।

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर कुल 3 मिनट और 50 सेकंड का है। इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित को भी दिखाया गया है। ट्रेलर नेटिजन्स पर जादू नहीं कर पाया है। लोगों का कहना है कि इसे देखकर न तो उन्हें डर ही लगा और न ही हंसी आई है।

Bhool Bhulaiyaa 3

माधुरी दीक्षित को भी इस बार ट्रेलर में मंजुलिका के रूप में दिखाया गया है। वहीं, विद्या बालन ने भी मंजुलिका के रूप में वापसी की है। दर्शकों को हॉरर का डोज देने के लिए इस फिल्म में दो चुड़ैल रखी गई हैं। लेकिन, ट्रेलर में यह प्रयोग लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। कुछ यूजर्स फिल्म ‘भूल भुलैया’ से अक्षय कुमार का एक सीन साझा कर लिख रहे हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर से अच्छा तो यह अकेला सीन ही है।

कुछ यूजर्स ट्रेलर की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर प्रभावित करने वाला है। विजुअल्स कमाल के हैं। हालांकि, ट्रेलर में विद्या बालन का अंदाज इकलौता नेगेटिव एंगल है’।

माधुरी दीक्षित के फैंस इस ट्रेलर को देखने के बाद सबसे ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं और लिख रहे हैं, ‘माधुरी दीक्षित को ऐसी भूमिका में देखने का इंतजार है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाई’।

भूल भुलैया 3 कहानी

भूल भुलैया 3 एक आगामी कॉमेडी हॉरर बॉलीवुड फिल्म है, जो भूल भुलैया फिल्म की तीसरी किश्त है। इस फिल्म को अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3

इसे भी पढ़े – Ghoonghat Mein Ghotala 3 आम्रपाली दुबे का लुक देख छूट जाएंगे पसीने

“कौन भूल सकता है जब पहली बार मंजुलिका ने हमें डराया था? अब, भूल भुलैया 3 के साथ, हवेली का दरवाज़ा एक बार फिर खुल रहा है, और इस बार, रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन, मंजुलिकाओं की दुनिया में उतरने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है, क्योंकि यह एक बार फिर हॉरर और कॉमेडी का एक अनूठा मिश्रण पेश करता है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date

इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा 1 मार्च 2024 को किया गया है और यह फिल्म साल 2024 को दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast

तृप्ति डिमरी को कार्तिक आर्यन के प्यार के रोल में देखा जाएगा. जबकि राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलेशकर की झलक भी टीजर में देखने को मिल रही है. वहीं बैकग्राउंज में आमी जे तोमार गाना बजता सुनाई दे रहा है.

बता दें, फिल्म को डायरेक्ट अनीस बज्मी ने किया है. वहीं प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी हैं. इस साल दीवाली 2024 में फिल्म रिलीज होगी, जिसके चलते रोहिट शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन से भूल भुलैया 3 की भिडंत होती दिखेगी.

इसे भी पढ़े – Sooryavansham Bhojpuri Movie, पवन सिंह की सूर्यवंशम में है सिर्फ एक्शन

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक