Tag Archives: box office collection

Pushpa 2 Box Office Collection In Hindi: ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास

Pushpa 2 Box Office Collection In Hindi अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये पैन इंडिया फिल्म जवान को मात देकर हिंदी की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 In Hindi: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. सभी ने इस एक्शन थ्रिलर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया. फिल्म के लिए दर्शकों में इतना क्रेज था कि इसने एडवांस बुकिंग में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं 5 दिसंबर को जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो हर थिएटर पर हाउसफुल का बोर्ड लटका नजर आया. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की ग्रैंड शुरुआत हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड दिए. वहीं हिंदी भाषा में भी सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कमाल कर दिया और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ नंबर वन ओपनर बन गई. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में कितना कलेक्शन किया है.


‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में पहले दिन कितनी की कमाई?
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फायर नहीं वाइल्ड फायर साबित हुई. वैसे फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘पुष्पा 2’ ने भौकाल ही मचा दिया. क्या शाहरुख क्या प्रभास किसी फिल्म के रिकॉर्ड को ‘पुष्पा 2’ ने नहीं बख्शा और पहले ही दिन इस फिल्म ने इतने नोट छापे कि देश की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. वहीं हिंदी भाषा में ही इस फिल्म ने कहर ढ़ा दिया और यहां भी इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ को धूल चटाकर सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसी के साथ अब फिल्म के हिंदी भाषा में पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में 67 करोड़ का कलेक्शन किया है.
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Pushpa 2 Movie Download Link

Pushpa 2 Box Office Collection

Pushpa 2 Box Office Collection Pushpa 2 The Rule box office collection day 1: The Allu Arjun starrer has now become the biggest film in India to open at the box office. The film has already earned over ₹170 crore on day one, Thursday, by replacing SS Rajamouli’s epic RRR.

As per Sacnilk.com, Pushpa 2 The Rule has earned ₹175.1 crore [Telugu: ₹95.1 crore; Hindi: ₹67 crore; Tamil: ₹7 crore; Kannada: ₹1 crore; Malayalam: ₹5 crore] nett on its first day. All of this on a weekday. It beat RRR by a massive margin. The Ram Charan, Jr NTR movie made ₹133 crore on day 1. Pushpa 2: The Rule had an overall 82.66% Telugu occupancy.

Ashish Saksena, COO, Cinemas, BookMyShow, said, “Pushpa 2: The Rule has officially rewritten history, crossing a staggering 3 million tickets in advance sales, the highest ever in India! As fans pour into cinemas on this electrifying opening day, the frenzy around this blockbuster is palpable. This is not just a record-breaking milestone for Pushpa 2: The Rule, but a monumental moment for Indian cinema, showcasing its unstoppable growth and setting the stage for a spectacular year-end celebration. Already a Pan-India phenomenon, the film is poised to smash box office records and raise the bar for cinema like never before!”

Where will it rank?

The biggest opener in the history of Indian cinema is RRR, which minted ₹223 crore on Day 1, followed by Baahubali ( ₹217 crore) and Kalki 2898 AD ( ₹175 crore). Several trade pundits are quoting a figure of upwards of ₹250 crore for Pushpa 2.

Directed by Sukumar and produced by Mythri Movie Makers and Muttamsetty Media, the film will see Allu Arjun, Rashmika Mandanna, and Fahadh Faasil reprise their roles as Pushpa Raj, Srivalli, and Bhanwar Singh Shekawat. Allu Arjun, the main lead of the film, received a National Film Award for his performance in the first part.

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Pushpa 2 Movie Download Link

 

Raja Ram Bhojpuri Movie Box Office Collection


Raja Ram Bhojpuri Movie Box Office Collection फ़िल्म के निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस है। पोस्टर जारी करने के साथ साथ इस फ़िल्म के पहले गाने ‘चुम्मा चुम्मा’ का प्रदर्शन किया गया।जिसे उपस्थित सभी लोगो ने तारीफ करते हुए कहा कि यह गाना दर्शकों की बीच धमाल मचाएगी।

भोजपुरी मूवी राजा राम की कहनी

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म राजाराम एक सुपरस्टार की कहानी है, जो उसके व्यक्तित्व और उसने आने वाले परिवर्तन के साथ साथ उसके समाज में योगदान को भी दर्शाती है. इस फ़िल्म में खेसारी जी ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाये है. इन सभी के साथ साथ, एक किरदार उन्होंने भगवान राम का भी निभाया है, जो भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में एक अनूठा और खास किरदार होने वाला है जो प्रभावशाली होने के साथ साथ, दर्शकों को आकर्षित भी कर रहा है. इसका लुक, आउट होते ही, फ़ैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है. इतनी सारी भूमिकाओं के बीच, श्री राम की भूमिका, को निभाना आपने आप में ही एक सहनीय चीज़ है. Khesari Lal Yadav Raja Ram Bhojpuri मूवी

Raja Ram Bhojpuri Movie Box Office Collection

आपको बता दे राजा राम भोजपुरी मूवी जोकि 7 नवम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज की गई थी, सिनेमा घरो में यह मूवी धमाल मचा रखा है राजा राम भोजपुरी मूवी अपने शुरूआती के 4 दिनों में हो 1 करोड़ 75 लाख रूपए का कलेक्शन कर लिए है है जिसमे से पहला दिन 30 लाख रूपए का कलेक्शन किया, दूसरा दिन 40 लाख रूपए का कलेक्शन किया और तीसरे दिन 45 लाख रूपए का कलेक्शन किया चौथे दिन 60 लाख का कलेक्शन किया अभी भी फ्लिम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है।

भोजपुरी मूवी राजा राम


इसे भी पढ़े – Jio Meri Jaan Bhojpuri Movie Pawan Singh, फटी शर्ट, हाथ में चप्पल और चेहरे पर चोट के निशानपवन सिंह का हाल देख फैंस हैरान

Raja Ram Bhojpuri Movie Star Cast

“राजाराम” का लुक फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो चुका है. इस फिल्म में अभिनेता राहुल शर्मा भी प्रमुख किरदार में नज़र आ रहे हैं. यह फिल्म टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही है और इसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,के के गोस्वामी,विनोद मिश्रा,संजय महानंद,सुबोध सेठ,वीणा पाण्डेय,निशा तिवारी,अमित शुक्ला, और संजय पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फ़िल्म के निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस है. पोस्टर जारी करने के साथ साथ इस फ़िल्म के पहले गाने ,चुम्मा चुम्मा का प्रदर्शन किया गया.जिसे उपस्थित सभी लोगो ने तारीफ करते हुए कहा कि यह गाना दर्शकों की बीच धमाल मचाएगी. यह गाना 9 अक्टूबर को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा. फिल्म की शूटिंग अयोध्या के वास्तविक स्थानों पर की गई है. फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं, जबकि डीओपी आर.आर. प्रिंस और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है. Khesari Lal Yadav Raja Ram Bhojpuri Movie

इसे भी पढ़े –  Bhool Bhulaiyaa 3 Review, तीन गुना बढ़ी मंजुलिका की तागत

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

 

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ box office collection day 9

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ box office collection day 9: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो अब बड़े पर्दे पर सिमटने लगी है। रिलीज के हफ्तेभर बाद इस फिल्म ने दर्शकों की उम्मीद के मुताबिक एंटरटेन नहीं किया है। यहां इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी-फैमिली ड्रामा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) अपने ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत भी नजर आ रही हैं, और उनकी बॉलीवुड में वापसी के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड थे।

आइटम नंबर से लेकर कॉमेडी और ड्रामा तक फिल्म के ट्रेलर में सब कुछ नजर आ रहा था। हालांकि 11 अक्टूबर को जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो कई दर्शकों को ऐसा लगा कि उनके साथ धोखा हो गया है। फिल्म देखकर लौट रहे कई दर्शकों ने कहा कि फिल्म का पहला पार्ट फिर भी देखने लायक है, पर इंटरवल के बाद मेकर्स ने खिचड़ी पका दी है।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ box office collection day 9 (गिरता जा रहा है फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

फिल्म को लेकर सामने आ रहे रिव्यू में यह दावा किया जा रहा है कि मूवी की कहानी काफी कमजोर है, जिस वजह से एक समय के बाद समझ नहीं आता कि आखिर फिल्म में चल क्या रहा है। अब इस मिक्स रिस्पॉन्स का असर सीधे तौर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ता नजर आ रहा है। जो सीधे तौर पर गिरते हुए नजर आ रहा है। यहां सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। 9 वें दिन इतना हुआ कलेक्शन

Bollywood Upcoming Movies

इसे भी पढ़े – Raja Ram Bhojpuri Movie, Khesari Lal Upcome Movie

सैकनिल्क इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव की इस फिल्म ने नवे दिन 1.75 करोड़ रुपये का औसत बिजनेस किया है। जिसके बाद अब फिल्म को टोटल कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। लगभग 25 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने मेकर्स का पैसा नहीं डुबोया है।

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 30 करोड़ से रह गई कितनी दूर

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ चुकी है और इसने 7 दिन के भीतर 26 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. यानी 20 करोड की लागत वाली इस फिल्म को 6 करोड़ का मुनाफा हो गया है. अब ये फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये इस नंबर को पार कर लेगी.

इसे भी पढ़े – Apradhi Movie Box Office Collection

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Apradhi Movie Box Office Collection

Apradhi Movie Box Office Collection: फिल्म अपराधी में खेसारी लाल का दमदार एक्शन और रोमांस देखने को मिलने वाला है. फिल्म में गांव की बरीकी भी दिखाई जाएगी. फिल्म में खेसारी के साथ ऋतु सिंह मेघाश्री और रक्षा गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.

फिल्म अपराधी को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा- ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इसमें मेरा किरदार एक्शन और रोमांस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शक को जरूर पसंद आएगा

अपराधी भोजपुरी मूवी

Khesari Lal Yadav Upcoming Movie: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म अपराधी दुर्गा पूजा के अवसर पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।फिल्म अपराधी का निर्माण दक्षा फिल्म इंडिया के बैनर तले किया गया है और निर्देशन शेखर शर्मा ने किया है।

अपराधी फिल्म

अपराधी भोजपुरी मूवी कहानी

इससे पहले शेखर शर्मा की निर्देशित खेसारी लाल यादव की दो फिल्में मुकद्दर और बागी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थीं. भोजपुरी फिल्म अपराधी में खेसारीलाल यादव का दमदार एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा, जिसमें गांव का खास अंदाज दिखाया जाएगा. इस भोजपुरी फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ ऋतु सिंह, मेघाश्री, और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी.

इसे भी पढ़े – Vicky Vidya Ke Woh Wala Video Box Office Collection

Apradhi Bhojpuri Movie Box Office Collection

Apradhi Bhojpuri Movie Box Office पर 11 ऑक्टूबर को रिलीज किया गया था तब से लेकर अपराधी भोजपुरी फिल्म ने पहला दिन 34.9 लाख की कमाई की दूसरा दिन 43.9 लाख की कमाई की और तीसरा दिन 59.3 लाख की कमाई की और चौथा दिन 27 लाख की कमी की है और अभी तक की कमाई अभी 1 करोड़ 95 लाख की है।

Apradhi Bhojpuri Movie Star Cast

Movie – Apradhi
Movie Song – Jawani Bhail Chini
Singer – Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj
Lyrics – Vijay Chauhan
Music – Shekhar Sharma
Music Composer – Aarya Sharma
Director – Shekhar Sharma
Produced by – Daksha Film India
Marketing Head – Vijay Yadav
Music Label – Team Films
Digital Partner – ViaNet Media Pvt. Ltd.

फिल्म की कहानी और पटकथा अरविन्द तिवारी ने लिखी है। निर्माता दक्षा फिल्म इंडिया है। संगीत शेखर शर्मा, आर्या शर्मा का और कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं। डीओपी आरआर प्रिंस, मार्केटिंग हेड विजय यादव और संपादक बृजेश मालविया हैं।

इसे भी पढ़े – Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Movie Raja Ram Upcoming

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Vicky Vidya Ke Woh Wala Video Box Office Collection

Vicky Vidya Ke Woh Wala Video Box Office Collection: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो ने अपने चौथे दिन करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अभी अनुमानित आंकड़े हैं.

Vicky Vidya Ke Woh Wala Video box office collection day 5

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई की है. चार दिन में ही विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो ने अपना बजट निकालने के करीब पहुंच गई है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 23.17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

इसे भी पढ़े Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Movie Raja Ram Upcoming

राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने भारत में लगभग ₹19 करोड़ कमाए हैं. यह फिल्म आलिया भट्ट की जिगरा से टकराई क्योंकि दोनों 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आईं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ₹5.5 करोड़ और दूसरे दिन ₹6.9 करोड़ कमाए. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन भारत में ₹6.25 करोड़ की कमाई की. अब तक इसने ₹18.65 करोड़ कमाए हैं. रविवार को हिंदी में कुल 21.08% ऑक्यूपेंसी रही.

हालांकि विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने आलिया भट्ट की जिगरा के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसने अब तक 16.75 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि तीसरे दिन का कलेक्शन 5.65 करोड़ रुपये रहा. इस फिल्म में विक्की (राजकुमार) और विद्या (तृप्ति डिमरी) अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में अपनी खोई हुई “सुहागरात सीडी” को खोजने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. मल्लिका शेरावत के किरदार चंदा रानी और परिवार के बाकी सदस्यों की मदद से यह कपल पुलिस और परिवार के बुजुर्गों से अपील करने से लेकर रात में कब्रिस्तान में जाने तक कोई कसर नहीं छोड़ता. फिल्म में तृप्ति के अलावा विजय राज, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, सहर्ष कुमार शुक्ला, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टिकू तल्सानिया और अश्विनी कालसेकर भी हैं.

इसे भी पढ़े – Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 1

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Apradhi Bhojpuri Movie Box Office Collection

Apradhi Bhojpuri Movie Box Office Collection Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म अपराधी की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया था,

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती इस समय यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रही है. ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज हुई थी.

Apradhi Bhojpuri Movie Box Office Collection

Apradhi Bhojpuri Movie Box Office पर 11 ऑक्टूबर को रिलीज किया गया था तब से लेकर अपराधी भोजपुरी फिल्म ने पहला दिन 34.9 लाख की कमाई की दूसरा दिन 43.9 लाख की कमाई की और तीसरा दिन 59.3 लाख की कमाई की और चौथा दिन 27 लाख की कमी की है जोकि टोटल कमाई अभी तक है 1 करोड़ 64 लाख की है है।

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म अपराधी को क्या बोले

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म अपराधी को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इसमें मेरा किरदार एक्शन और रोमांस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. खास कर इस दुर्गा पूजा के मौके पर इसे रिलीज करना मेरे लिए खास है, क्योंकि यह फिल्म परिवार और समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उजागर करती है. हमारी टीम ने इस पर कड़ी मेहनत की है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे बहुत प्यार देंगे. अपराधी में गांव का असली अंदाज और जज्बात दिखाने की कोशिश की गई है, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर जरूर इंजॉय करेंगे.

Apradhi Bhojpuri Movie

इसे भी पढ़े – Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 1

Apradhi Bhojpuri Movie Story

इससे पहले शेखर शर्मा की निर्देशित खेसारी लाल यादव की दो फिल्में मुकद्दर और बागी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थीं. भोजपुरी फिल्म अपराधी में खेसारीलाल यादव का दमदार एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा, जिसमें गांव का खास अंदाज दिखाया जाएगा. इस भोजपुरी फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ ऋतु सिंह, मेघाश्री, और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी.

Apradhi Bhojpuri Movie Star Cast

फिल्म का संगीत शेखर शर्मा और आर्या शर्मा ने तैयार किया है, जबकि गीत विजय चौहान और विक्की विशाल ने लिखे हैं. फिल्म का म्यूजिक लेबल टीम फिल्म्स के तहत रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी और पटकथा अरविन्द तिवारी ने लिखी है. इस दुर्गा पूजा पर फिल्म अपराधी दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आएगी, जिसमें खेसारीलाल यादव का नया अवतार देखने को मिलेगा.

Movie – Apradhi
Movie Song – Jawani Bhail Chini
Singer – Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj
Lyrics – Vijay Chauhan
Music – Shekhar Sharma
Music Composer – Aarya Sharma
Director – Shekhar Sharma
Produced by – Daksha Film India
Marketing Head – Vijay Yadav
Music Label – Team Films
Digital Partner – ViaNet Media Pvt. Ltd.

इसे भी पढ़े – Andaaz Bhojpuri Movie Khesari Lal अंदाज़ फिल्म के टेलर हुआ रिलीज

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

 

Sooryavansham Bhojpuri Movie, पवन सिंह के सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म

Sooryavansham Bhojpuri Movie: जैसा की आप लोगो को पता है भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के नई फिल्म सूर्यवंशम भोजपुरी इंडस्ट्री में 2024 के सुपर हिट फिल्म है अभी भी पावर स्टार पवन सिंह के फैंस सिनेमा घरो में जाकर Sooryavansham Bhojpuri Movie को देख रहे है,

Sooryavansham Bhojpuri Movie को लेकर पावर स्टार पवन सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किये और बोले शानदार पाँचवाँ सप्ताह आपके नजदीकी सिनेमाहॉल में !साल की सर्वेश्रेष्ठ भोजपुरी फ़िल्म “सूर्यवंशम” !धन्यवाद आप सभीं का बढ़िया सिनेमा को इतना प्यार देने के लिए!ऐसे ही सिनेमाघर में आते रहिए और फिल्म को अपना प्यार दुलार दीजिए! पहली बार पटना के मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल सिनेपोलिस में किसी भोजपुरी फ़िल्म का पाँचवा सप्ताह

Sooryavansham Bhojpuri Movie Story

आपको बता दे इस फिल्म में पवन सिंह में लिड में नजर आ रहे है और इनके साथ में आस्था सिंह नजर आने बलि है इस फ्लिम की कहनी में पवन सिंह के पिता किसान होते है और उनके पिता जी का अन बन गांव में बसे दुस्मानो के एक घूट से हो जाता है यह गूथ गांव के लोगों को हमेशा प्रशान करते और लूट पाट करते है किसी को चैन से जीने नही देते है जिस कारण उनका यह विवाद हो जाता है इस अन बन के कारण उनके जीवन पर असर पड़ता है और वह प्रयास करने लगते है बदमाशों को सबक सिखाने के लिए और अपने गांव को इन से बदमाशों से छुटकारा दिलाने के लिए,

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection

पावर स्टार पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 5 वा सप्ताह में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. निर्माता निशांत उज्जवल द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. फिल्म ने पटना के मल्टीप्लेक्स सिने पोलिस में 80 परसेंट का कलेक्शन किया है, जिसके बाद गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर के मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म को रिलीज की गई है.

Pawan Singh Sooryavansham Bhojpuri Movie 

इसे भी पढ़े – Apradhi Bhojpuri Movie, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही है खेसारी लाल की अपराधी फिल्म

बांद्रा के गेटी ग्लेक्सी में भी फिल्म ने 70 परसेंट का कलेक्शन दर्ज किया है. यह भोजपुरी फिल्म के लिए अच्छा साइन है. यह फिल्म कई नई सेंटरों पर भी रिलीज की गई है. स्त्री 2 जैसी हिंदी फिल्मों के बावजूद सूर्यवंशम को थियेटर मिल रहा है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए बड़ी बात है और उन लोगों को भी गलत साबित कर दिया जो कहा करते थे कि भोजपुरी फिल्म देखने के लिए दर्शक नहीं आते

Sooryavansham Bhojpuri Movie Review

सूर्यवंशम मूवी 30 अगस्त को रिलीज हुआ था और यह मूवी भोजपुरी सिनेमा घरो में ,कमाल कर रखा है, इस इस फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी है जो पेशे से किसान होता है, और जो लोग उसके गाओ पे जुलम कर रहे होते है उनके सम्पर्क में आता है पुरे जिंदगी बदल जाती है पुरे गाओ को को जुल्म से छुटकारा दिलाने के लिए वह वंदा अपने जान जोखिम में दाल देता है।

इसे भी पढ़े – Raja Ram Bhojpuri Movie, खेसारी लाल यादव लेके आ रहे है अपनी नै फिल्म राजा राम

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection, Day 13 पवन सिंह इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट शेयर

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection, Day 13: भोजपुरी का सूर्यवंशम फिल्म सभी फिल्म का रिकॉड तोर रहा है आपको बता दे, और सुपर स्टार पवन सिंह का या फिल्म भाबुक और पारिवारिक फिल्म है Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office पर तीसरा सप्ताह भी धमाल मचा रहा है,

आपको बता दे Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office पे 31 अगस्त को रिलीज किया गया था और आज 14 सितमबर है लेकिन अभी भी Sooryavansham Bhojpuri Movie रुकने का नाम नहीं ले रहा है भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट शेयर और बोले इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यबाद पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक सबसे सफल और लोकप्रिय कलाकर है जिनका गाना यूट्यूब पर हमेसा ट्रेंडिंग में रहता है।

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection, Day 13

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के फिल्म सूर्यवंशम ने पहले दिन करीब 17 लाख रुपए कमाया था दूसरे दिन इस फिल्म ने 26 लाख रुपए का धन कमाया था और तीसरे दिन इस फिल्म ने दो दिनों से भी ज्यादा कमाई किया है तीसरे दिन यह फिल्म 40 लाख रुपए कमाने में कामयाब हो गया और चौथे दिन इस फिल्म के ने 20 लाख रुपया कमाया गया था पहले एक सफ्ताह में इस फिल्म ने 5 करोड़ का धन अर्जित किया था और अब यह फिल्म दूसरे सप्ताह में 8 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया तरह और अब यह फिल्म 10 करोड़ का आकरा पार करने वाला है जो की भोजपुरी फिल्म का Sooryavansham Bhojpuri Movie बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया है।

पवन सिंह इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट शेयर

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection के बाद पावर स्टार पवन सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किये और बोले शानदार तीसरे सप्ताह आपके नजदीकी सिनेमाहॉल में साल का सर्वेष्ठ भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम धन्यवाद आप सभी का बढ़िया सिनेमा को इतना प्यार देने के लिए ऐसे ही सिनेमाघर में आते रहिये और प्यार दुलार दीजिये

इसे भी पढ़े -Hathi Mere Sathi Bhojpuri Movie, यश कुमार के बैनर तले हाथी मेरे साथी का टेलर हुआ रिलीज जाने कब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म

Pawan Singh Sooryavansham Bhojpuri Movie Film Story

Pawan Singh Sooryavansham Bhojpuri Movie रिलीज ले बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है लोग इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे है यह फिल्म किसान परिवार के ऊपर बनाया गया है और एक बाप और बेटे के बीच अतुत प्यार को दिखाया गया है

Pawan Singh Sooryavansham Bhojpuri Movie Film Story

Pawan Singh Sooryavansham Bhojpuri Movie में पवन सिंह के पिता जी का अन बन गांव में बसे दुस्मानो के एक घूट से हो जाता है यह गूथ गांव के लोगों को हमेशा प्रशान करते और लूट पाट करते है किसी को चैन से जीने नही देते है जिस कारण उनका यह विवाद हो जाता है इस अन बन के कारण उनके जीवन पर असर पड़ता है और वह प्रयास करने लगते है बदमाशों को सबक सिखाने के लिए और अपने गांव को इन से बदमाशों से छुटकारा दिलाने के लिए,

इसे भी पढ़े – Stree 2 Box Office Collection Day 30, स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मचा रहा है धमाल

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection, Day 13 पवन सिंह इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट शेयर

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक 

Stree 2 Box Office Collection Day 30, स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मचा रहा है धमाल

Stree 2 Box Office Collection Day 30: अमर कौशिक के नर्देशक में बानी स्त्री 2 फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमल कर राखी है,। श्रद्धा कपूर और राज कुमार रओ की फिल्म हर मने के लिए त्यार नहीं है अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा राखी है,

आपको बता दे 29 दिनों में इस मूवी ने आमिर खान से लेकर एनिमल, गदर 2 और संजू सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गुरूवार को तकरीबन 3 करोड़ तक की कमाई करने वाली अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म के शुक्रवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जोकि बहुत ही शानदार है।

Stree 2 Box Office Collection Day 30

श्रेणी (करोड़ रुपये में)
पहले दिन का कलेक्शन 64.00
दूसरे दिन का कलेक्शन 31.40
तीसरे दिन का कलेक्शन 43.85
चौथे दिन का कलेक्शन 55.90
पांचवे दिन का कलेक्शन 38.10
छठे दिन का कलेक्शन 25.80
सातवें दिन का कलेक्शन 19.50
आठवें दिन का कलेक्शन 16.80
नौवें दिन का कलेक्शन 17.50
दसवें दिन का कलेक्शन 33.00
ग्यारहवें दिन का कलेक्शन 42.40
बारहवें दिन का कलेक्शन 18.50
तेरहवें दिन का कलेक्शन 11.75
चौदहवें दिन का कलेक्शन 9.75
पंद्रहवें दिन का कलेक्शन 8.50
सोहलवें दिन का कलेक्शन 8.50
सत्रहवें दिन का कलेक्शन 16.50
अठारहवें दिन का कलेक्शन 22.00
उन्नीसवें दिन का कलेक्शन 6.75
बीसवें दिन का कलेक्शन 5.50
इक्कीसवें दिन का कलेक्शन 5.60
बाईसवें दिन का कलेक्शन 5.35
तेइसवें दिन का कलेक्शन 4.25
टोटल कलेक्शन 507.00 ( करोड़ रूपए ) 

Stree 2 Box Office Collection 30 दिनों में कमाई इतनी करोड़

स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरूवार तक टोटल 560 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, जो अब बढ़कर 561.75 करोड़ हो चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इस साल के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारे बन चुके हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 784.38 करोड़ तक का दुनियाभर में कलेक्शन कर लिया है।

इसे भी पढ़े -Hathi Mere Sathi Bhojpuri Movie, यश कुमार के बैनर तले हाथी मेरे साथी का टेलर हुआ रिलीज जाने कब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म

पठान और एनिमल का तोरा रिकॉड

Stree 2 अभी ग़दर 2 का रिकॉड तोरा है और अब शारुख खान की मूवी जवान और पठान और रणवीर कपूर के मूवी एनिमल के रिकॉड तोरने वाला है अभी स्त्री 2 लगभाफग ये मूवी के आस पास में ही अभी स्त्री 2 से ऊपर जो मूवी कमाई कर राखी है वह मूवी है कुछ इस प्रकार से –

  • जवान – 644 करोड़
  • स्त्री 2 – 507 करोड़ 
  • पठान – 556 करोड़
  • एनिमल – 543 करोड़

आपको बता दे चंदेरी के स्त्री और सर कटा का आतक ने लोगो को डरा कर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलबा क़याम कर रखा है, स्त्री 1 में स्त्री का खौफ था और स्त्री 2 में सर कटा का खौफ है,

स्त्री 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम कर रखा है।

Stree 2 Box Office Collection Day 30, स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मचा रहा है धमाल

इसे भी पढ़े -Dulhan Wahi jo Dhan Laye Bhojpuri Movie Release Date, दहेज़ लोभी परिवार का लालच और भुतहा घटना पर है फिल्म

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक