Tag Archives: nirahua hindustani 4 bhojpuri film

Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Movie Download

Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Movie Download भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. दोनों जिस फिल्म में साथ काम करते हैं वे हिट हो जाती है. आखिरी बार दोनों को फिल्म ‘संयोग’ में साथ देखा गया था और अब निरहुआ-आम्रपाली उस फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाले हैं जिससे उनकी जोड़ी हिट हुई थी.

दरअसल निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने पहली बार फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में साथ काम किया था. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था और फिल्म के साथ-साथ उनकी जोड़ी भी हिट हो गई थी. इसके बाद निरहुआ-आम्रपाली ने एक के बाद एक कई फिल्मों में साथ काम किया, इनमें ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘लल्लू की लैला’, ‘सिपाही’, ‘फसल’, ‘आशिक आवारा’, ‘निरहुआ चलल लंदन’ और ‘राम लखन’ आदि शामिल हैं.

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का पोस्टर देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सुपरहिट फिल्म आ रही है देखना ना भूलें, फिर मत बोलना हमने नहीं देखी निरहुआ हिंदुस्तानी 4. वहीं एक और कमेंट आया, किस-किसको देखनी है निरहुआ हिंदुस्तानी 4.

Nirahuaa Hindustani 4 Bhojpuri Movie

कुछ समय पहले निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें निरहुआ और आम्रपाली गोरी मैम के साथ नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन मंजुल ठाकुर ने किया है. वहीं म्यूजिक प्रवेश लाल यादव और साजन मिश्रा का है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों के पास ही इस समय प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 स्टार कास्ट (Nirahua Hindustani 4 Cast)

अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अलावा इस फिल्म में अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव और अभिषेक कुमार जैसे कलाकार हैं। भोजपुरी अभिनेता प्रवेश लाल यादव भी स्पेशल अपीयरेंस देते दिखाई देंगे। बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, वहीं प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार फिल्म के निर्माता हैं। भोजपुरी लवर्स उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दें, क्योंकि फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ कुछ दिन ही रह गए हैं।

Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Movie Download

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Nirahuaa Hindustani 4 Bhojpuri Movie, निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच आई ये विदेशी मेम

Nirahuaa Hindustani 4 Bhojpuri Movie: जैसा की आप लोगो को पता है निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को रिलीज कर दिया गया है, Nirahuaa Hindustani 4 Bhojpuri Movie को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पे काफी अच्छा कलेकसन किया है

Nirahuaa Hindustani 4 से पहले इस फिल्म का 3 पार्ट पहले आ चूका है जोकि यूट्यूब पर आपको तीनो पार्ट मिल जायेगा निरहुआ हिंदुस्तानी का अब तक 4 पार्ट आ चूका है ये चारो पार्ट सुपर डुपर हिट हुआ है हम आपको इस पोस्ट में Nirahuaa Hindustani 4 से सम्बंधित सारी जानकारी बता रखे है जोकि इस प्रकार से है-

  • Nirahuaa Hindustani 4 Story
  • Nirahuaa Hindustani 4 Start Cast 
  • निरहुआ हिंदुस्तानी का पार्ट कब कब आया
  • निरहुआ हिंदुस्तानी 4 कैसे देखे

Nirahuaa Hindustani 4 Story

Nirahuaa Hindustani 4 Story फिल्म में निरहुआ ऐसा युवक बनते हैं जो मुंबई आकर अपने लिए दुल्हन तलाशता है. वहां उसे एक एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है लेकिन दूसरी तरफ किसी मजबूरी के चलते उसे एक लड़की चंपा से शादी करनी पड़ती है. इसके बाद दो दो हीरोइनों के बीच निरहुआ की क्या हालत होती है, ये फिल्म में देखना काफी दिलचस्प है.

Nirahuaa Hindustani 4

इसे भी पढ़े – Chintu ki Dulhniya Bhojpuri Movie, प्रदीप पण्डे चिंटू और यमनी सिंह की फिल्म हो रही है रिलीज

Nirahuaa Hindustani 4 Start Cast

विवरण जानकारी
फिल्म का नाम निरहुआ हिंदुस्तानी 4
निर्माता प्रवेश लाल यादव, अभिषेक कुमार
निर्देशक मन्जुल ठाकुर
कहानी और पटकथा मन्जुल ठाकुर, अरविंद तिवारी
डायलॉग अरविंद तिवारी
संगीत प्रवेश लाल यादव, साजन मिश्रा
गीतकार प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्तानी
छायाकार सिद्धार्थ सिंह
द्वितीय छायाकार कोहिनूर सिंह
संपादक प्रदीप यादव
कोरियोग्राफर एम.के. गुप्ता “जॉय”
स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, क्रिस्टिना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, विजयेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, पारुल प्रिया, आदि
विशेष उपस्थिति प्रवेश लाल यादव
पृष्ठभूमि संगीत असलम सूरी
डी.आई. हमिंग बर्ड वीएफएक्स
वीएफएक्स मैटरील वीएफएक्स (प्रवीर दास)
साउंड इफेक्ट देवराज बिस्वाल
आर्ट नाजीर शेख
प्रोडक्शन मैनेजर दिवाकर श्रीवास्तव
यूके प्रोडक्शन धीरज गुप्ता
यूके कास्टिंग एक्टर स्टेशन / रफी राजा
प्रोमो संपादक संतोष आर्या
पब्लिसिटी नर्सू बहेरा (शक्ति आर्ट्स)
स्टील कुबेर बेहेरा
मेकअप रकीबुल एस.के.
ड्रेस डिज़ाइनर विद्या (नानू कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर)
साउंड डिज़ाइनर कृष्ण विश्वकर्मा
पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो
डिजिटल पार्टनर निरहुआ म्यूज़िक वर्ल्ड
म्यूज़िक ऑन निरहुआ म्यूज़िक
सैटेलाइट पार्टनर भोजपुरी सिनेमा
स्ट्रीमिंग पार्टनर डंगल प्ले

निरहुआ हिंदुस्तानी का पार्ट कब कब आया

जैसा की आप लोगो को पता है की निरहुआ हिंदुस्तानी के अब तक 4 पार्ट आ चूका है जोकि निरहुआ हिंदुस्तानी के पहला पार्ट 2014 में रिलीज किया गया था उसके बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को 2017 में रिलीज किया गया था उसके बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 को 2018 में रिलीज किया गया था उसके बाद अब निरहुआ हिंदुस्तानी 4 रिलीज 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया है, निरहुआ हिंदुस्तानी के 4 पार्ट अभी तक सुपर डुपर हिट रहा है.

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 कैसे देखे

जैसा की आप लोगो को पता निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया था फिल्म को OTT पर रिलीज किया जायेगा अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो अब यह फिल्म को OTT पर रिलीज किया जायेगा यहाँ देख सकते है लेकिन अभी तक रिलीज का कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़े – Aaj Hamar Pyar Ke Shadi Ba Bhojpuri Movie, आज हमार प्यार के शादी बा एक्शन अंदाज जित लेगा दिल

Nirahuaa Hindustani 4 Bhojpuri Movie, निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच आई ये विदेशी मेम

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक