Tag Archives: pawan singh aur astha singh bhojpuri movie

Sooryavansham Bhojpuri Movie, पवन सिंह की सूर्यवंशम में है सिर्फ एक्शन

Sooryavansham Bhojpuri Movie: पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म “सूर्यवंशम” का धांसू ट्रेलर आ गया है, जिसे सात लाख से ज्यादा बार फैंस देख चुके हैं और पसंद कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम टीवी की उन फिल्मों में से एक है, जो महीने में कई बार देखने को मिल जाती है. 1999 में रिलीज हुई इस मूवी में बिग बी का पिता और बेटे का डबल रोल देखने को मिला था

लेकिन अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इसी नाम से अपकमिंग फिल्म लेकर आए हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. लेकिन खास बात यह है कि फिल्म में फैमिली स्टोरी ही नहीं बल्कि एक्शन, एक्शन औऱ एक्शन ही देखने को मिला है, जिसे देख फैंस रिलीज से पहले सुपरहिट बताते दिख रहे हैं.

Sooryavansham Bhojpuri Movie

पावर स्टार पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘ सूर्यवंशम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए दूसरे सप्ताह में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. निर्माता निशांत उज्जवल द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. फिल्म ने पटना के मल्टीप्लेक्स सिने पोलिस में 80 परसेंट का कलेक्शन किया है, जिसके बाद गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर के मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म को रिलीज की गई है.

Sooryavansham Bhojpuri Movie

बांद्रा के गेटी ग्लेक्सी में भी फिल्म ने 70 परसेंट का कलेक्शन दर्ज किया है. यह भोजपुरी फिल्म के लिए अच्छा साइन है. यह फिल्म कई नई सेंटरों पर भी रिलीज की गई है. स्त्री 2 जैसी हिंदी फिल्मों के बावजूद सूर्यवंशम को थियेटर मिल रहा है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए बड़ी बात है और उन लोगों को भी गलत साबित कर दिया जो कहा करते थे कि भोजपुरी फिल्म देखने के लिए दर्शक नहीं आते.

यशी फिल्म्स और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म “सूर्यवंशम” का ट्रेलर आउट कर दिया गया है. फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा और निर्माता निशांत उज्जवल हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म पवन सिंह के ख्याति के हिसाब से एक्शन पैक्ड है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.

Sooryavansham Bhojpuri Movie Story

फिल्म की दमदार कहानी, पवन सिंह की शानदार अभिनय कला और प्रभावशाली एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को बांधकर रखा है. फिल्म समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और दर्शकों के जबरदस्त समर्थन के चलते “सूर्यवंशम” बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Sooryavansham Bhojpuri Movie Story

सिनेमा घरों में उमड़ी भीड़ से यह साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह कम नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में भी इसकी सफलता की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है.

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection

फिल्म सूर्यवंशम को लेकर प्रोड्यूसर निशांत उज्जवल ने कहा, “सूर्यवंशम को मिल रहे जबरदस्त प्यार और समर्थन से मैं अभिभूत हूं. यह फिल्म हमारे लिए एक विशेष प्रोजेक्ट थी, और पवन सिंह की कड़ी मेहनत और टीम के समर्पण का नतीजा है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन किया है.

Sooryavansham

इसे भी पढ़े – Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ box office collection day 9

दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और सिनेमाघरों में उमड़ रही भीड़ देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है. हम आशा करते हैं कि आने वाले हफ्तों में भी यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा

सूर्यवंशम की स्टार कास्ट

‘सूर्यवंशम’ का निर्माण यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं, जबकि निर्देशन की कमान रजनीश मिश्रा ने संभाली है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है.

फिल्म में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह, शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, और धामा वर्मा जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म के सह-निर्माता डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं, और डीओपी की भूमिका देवेंद्र तिवारी ने निभाई है. एडिटिंग का काम कोमल वर्मा ने किया है.

फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा और एसबीआर द्वारा तैयार किया गया है, और इसके गाने प्यारेलाल यादव, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, और प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं. फिल्म के कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता, और रवि पंडित ने की है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, और कला निर्देशन नजीर शेख ने किया है. कार्यकारी निर्माता हसन शेख और रमेश चौरसिया हैं.

इसे भी पढ़े – Raja Ram Bhojpuri Movie, Khesari Lal Upcome Movie

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Sooryavansham Bhojpuri Movie, पवन सिंह के सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म

Sooryavansham Bhojpuri Movie: जैसा की आप लोगो को पता है भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के नई फिल्म सूर्यवंशम भोजपुरी इंडस्ट्री में 2024 के सुपर हिट फिल्म है अभी भी पावर स्टार पवन सिंह के फैंस सिनेमा घरो में जाकर Sooryavansham Bhojpuri Movie को देख रहे है,

Sooryavansham Bhojpuri Movie को लेकर पावर स्टार पवन सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किये और बोले शानदार पाँचवाँ सप्ताह आपके नजदीकी सिनेमाहॉल में !साल की सर्वेश्रेष्ठ भोजपुरी फ़िल्म “सूर्यवंशम” !धन्यवाद आप सभीं का बढ़िया सिनेमा को इतना प्यार देने के लिए!ऐसे ही सिनेमाघर में आते रहिए और फिल्म को अपना प्यार दुलार दीजिए! पहली बार पटना के मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल सिनेपोलिस में किसी भोजपुरी फ़िल्म का पाँचवा सप्ताह

Sooryavansham Bhojpuri Movie Story

आपको बता दे इस फिल्म में पवन सिंह में लिड में नजर आ रहे है और इनके साथ में आस्था सिंह नजर आने बलि है इस फ्लिम की कहनी में पवन सिंह के पिता किसान होते है और उनके पिता जी का अन बन गांव में बसे दुस्मानो के एक घूट से हो जाता है यह गूथ गांव के लोगों को हमेशा प्रशान करते और लूट पाट करते है किसी को चैन से जीने नही देते है जिस कारण उनका यह विवाद हो जाता है इस अन बन के कारण उनके जीवन पर असर पड़ता है और वह प्रयास करने लगते है बदमाशों को सबक सिखाने के लिए और अपने गांव को इन से बदमाशों से छुटकारा दिलाने के लिए,

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection

पावर स्टार पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 5 वा सप्ताह में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. निर्माता निशांत उज्जवल द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. फिल्म ने पटना के मल्टीप्लेक्स सिने पोलिस में 80 परसेंट का कलेक्शन किया है, जिसके बाद गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर के मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म को रिलीज की गई है.

Pawan Singh Sooryavansham Bhojpuri Movie 

इसे भी पढ़े – Apradhi Bhojpuri Movie, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही है खेसारी लाल की अपराधी फिल्म

बांद्रा के गेटी ग्लेक्सी में भी फिल्म ने 70 परसेंट का कलेक्शन दर्ज किया है. यह भोजपुरी फिल्म के लिए अच्छा साइन है. यह फिल्म कई नई सेंटरों पर भी रिलीज की गई है. स्त्री 2 जैसी हिंदी फिल्मों के बावजूद सूर्यवंशम को थियेटर मिल रहा है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए बड़ी बात है और उन लोगों को भी गलत साबित कर दिया जो कहा करते थे कि भोजपुरी फिल्म देखने के लिए दर्शक नहीं आते

Sooryavansham Bhojpuri Movie Review

सूर्यवंशम मूवी 30 अगस्त को रिलीज हुआ था और यह मूवी भोजपुरी सिनेमा घरो में ,कमाल कर रखा है, इस इस फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी है जो पेशे से किसान होता है, और जो लोग उसके गाओ पे जुलम कर रहे होते है उनके सम्पर्क में आता है पुरे जिंदगी बदल जाती है पुरे गाओ को को जुल्म से छुटकारा दिलाने के लिए वह वंदा अपने जान जोखिम में दाल देता है।

इसे भी पढ़े – Raja Ram Bhojpuri Movie, खेसारी लाल यादव लेके आ रहे है अपनी नै फिल्म राजा राम

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक