Tag Archives: pawan singh

Pawan Singh

पावर स्टार पवन सिंह का करियर भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही शानदार रहा है। वे भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े और लोकप्रिय अभिनेता हैं, जिन्हें उनके शानदार अभिनय और हिट गानों के लिए जाना जाता है। उनका करियर न केवल फिल्मों तक सीमित है, बल्कि वे एक प्रसिद्ध गायक भी हैं।

पवन सिंह का करियर

1. शुरुआत और पहला हिट: पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। उनका पहला फिल्म “रंगली चुनरिया त ओढ़ के” था, लेकिन असली पहचान उन्हें फिल्म “साजन चले ससुराल” से मिली, जो 2011 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में एक स्टार बना दिया।

2. गायक के रूप में पहचान: पवन सिंह सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन गायक भी हैं। उन्होंने भोजपुरी संगीत जगत में अपनी गायकी का लोहा भी मनवाया। उनकी गाई हुई कई गाने बहुत लोकप्रिय हुए, जैसे “लॉलीपॉप लागेलू”, “नदिया के पार”, “पिया के घर” आदि। इन गानों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा में एक गायक के रूप में भी मशहूर किया।

3. प्रमुख फिल्में और भूमिकाएँ: पवन सिंह ने कई हिट भोजपुरी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:

इन फिल्मों में पवन सिंह ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया। उनके रोमांटिक और एक्शन से भरपूर किरदारों ने उन्हें दर्शकों का दिल जीतने में मदद की।

4. खास पहचान: पवन सिंह की सबसे बड़ी खासियत उनका पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस और संगीत में योगदान है। वे एक्शन, रोमांस और ड्रामा, हर तरह की भूमिका में फिट बैठते हैं। उनके गाने और डांस भी बहुत पॉपुलर हैं, और उनके गाने अक्सर सुपरहिट होते हैं।

5. पुरस्कार और सम्मान: पवन सिंह को उनकी फिल्मों और गायकी के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। वे भोजपुरी सिनेमा में एक पॉपुलर और सम्मानित अभिनेता रहे हैं। उन्हें “पावर स्टार” का टैग उनकी कड़ी मेहनत, अभिनय और गायकी के लिए दिया गया है।

पवन सिंह का प्रभाव

पवन सिंह का भोजपुरी सिनेमा पर गहरा प्रभाव है। वे ऐसे अभिनेता हैं जिनकी हर फिल्म और गाना दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। उनके गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर पार्टी और शादी में सुनने को मिलते हैं। उनके योगदान ने भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा दी है।

आज भी पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं और उनका करियर अब भी लगातार फल-फूल रहा है।

पवन सिंह के गाने

पवन सिंह के गाने भी बहुत हिट हुए हैं। उनके गाने अक्सर सुपरहिट होते हैं और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रमुख स्थान रखते हैं। कुछ पॉपुलर गाने:

  • लॉलीपॉप लागेलू
  • नदिया के पार
  • पिया के घर
  • तू लगलू मुंहबोला भाई
  • साजन जी के घर होई

Jio Meri Jaan Bhojpuri Movie Pawan Singh, फटी शर्ट, हाथ में चप्पल और चेहरे पर चोट के निशानपवन सिंह का हाल देख फैंस हैरान

Jio Meri Jaan Bhojpuri Movie Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म जगत में फिल्म का मोशन पोस्टर काम ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बार पवन सिंह की इस फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज किया गया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं

Bhojpuri film Jio Meri Jaan: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर से अपने धांसू लुक में नजर आए. पवन सिंह का यह लुक उनकी अपकमिंग फिल्म “जियो मेरी जान” में नजर आया है, जिसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म जियो मेरी जान का मोशन पोस्टर धमाकेदार है और इसे जेपी स्टार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज भी किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस पोस्ट में फिल्म की एक झलक मिलती है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह का पावर फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका बचाने वाला है. मोशन पोस्टर के अंत में पवन सिंह का लुक भी आउट होता है, जिसमें उनके चेहरे पर कट्स और माथे पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल यह लुक उनकी नई फिल्म से है, जिसका नाम है ‘जियो मेरी जान’। हाल ही पवन सिंह की इस नई फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Jio Meri Jaan Bhojpuri Movie Story

मोशन पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि यह फिल्म बेहद धमाकेदार होने वाली है. हमने इस फिल्म में शानदार काम किया है, लेकिन अंतिम फैसला दर्शकों का होगा. फिर भी हम इस बात का दावा करते हैं कि इस फिल्म में जो एक्शन देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़े – Singham Again Movie, कब और कहां हुई ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग

वह अब तक किसी भी भोजपुरी फिल्म में देखने को नहीं मिला है फिल्म में मेरा किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आएगा. ऐसा हम उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी आएगा और जल्द ही इस फिल्म का रिलीज डेट भी आउट किया जाएगा. इस फिल्म का निर्माण हाई बजट के साथ एक अलग लेवल पर ही किया गया है. मुझे लगता है किया भोजपुरी की सबसे भव्य फिल्मों से में एक होगी. इसलिए मेरी फिल्म जब भी रिलीज हो आप सभी आशीर्वाद देने जरूर सिनेमा घरों में जाएं.

Pawan Singh ने ‘जियो मेरी जान’ से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किये

Pawan Singh ने ‘जियो मेरी जान’ से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैंस के कमाल के रिएक्शन आ रहे हैं। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा है, ‘इंतजार की घड़ी हुई समाप्त, क्योंकि आपके चहेते ‘पावर स्टार पवन सिंह’ लेकर आ रहे है पावरपैक धमाका से भरपूर फिल्म ‘जियो मेरी जान’। ये फिल्म का फर्स्ट लुक है। आप सभी जरूर बताएं कैसा लगा?

फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम

‘जियो मेरी जान’ में नजर आएंगे ये कलाकार

Jio Meri Jaan को उमा शंकर प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अनंजय रघुराज डायरेक्टर हैं। फिल्म में पवन सिंह के अलावा रुपाली जाधव, सपना चौहान, संजय वर्मा, विनीत विशाल, साहिल सिद्दीकी और कुणाल सिंह नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। साल 2023 में पवन सिंह फिल्म ‘हर हर गंगे’ में नजर आए थे। वह भोजपुरी वेब सीरीज ‘प्रपंच’ में भी दिखे।

इसे भी पढ़े – Bhool Bhulaiyaa 3 Review, तीन गुना बढ़ी मंजुलिका की तागत

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Jio Mere Jaan Pawan Singh Bhojpuri Movie Release Date, फटे कपड़े और हाथ में चप्पल लिए नजर आये पवन सिंह

Jio Mere Jaan Pawan Singh Bhojpuri Movie Release Date: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह बहुत जल्द अपने नई फिल्म लेकर आने वाले है, जिसमे आपको पावर स्टार पवन सिंह के 3 रूप देखने को मिलगा, इस फिल्म का नाम जिओ मेरी जान है पवन सिंह एक भर फिर धासु लुक में नजर आने वाले है,

Jio Mere Jaan Pawan Singh Bhojpuri Movie मोशन पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि यह फिल्म बेहद धमाकेदार होने वाली है. हमने इस फिल्म में शानदार काम किया है, लेकिन अंतिम फैसला दर्शकों का होगा

Jio Mere Jaan Pawan Singh Bhojpuri Movie Release Date

Jio Meri Jaan Bhojpuri Movie में पावर स्टार पवन सिंह पागल के रोल में नजर आने वाले है, जोकि इस फिल्म का निर्माता है उमा शंकर प्रसाद और निर्देशक अनंजय रघुराज है बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जायेगा लेकिन कब जिओ मरे जान का टेलर रिलीज होगा और कब जिओ मेरी जान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद है इस फिल्म को बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जायेगा फैंस काफी समय से Jio Meri Jaan Bhojpuri Movie का इंतज़ार कर रहे है.

Jio Mere Jaan

फटे कपड़े और हाथ में चप्पल लिए नजर आये पावर स्टार पवन सिंह

भोजपुरी फिल्म के पावर स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस हैरान हैं। तस्वीर में पवन सिंह हाथ में चप्पल लिए बदहाल स्थिति में नजर आ रहे हैं। उनकी शर्ट भी बुरी तरह फटी हुई है।

फटे कपड़े और हाथ में चप्पल लिए नजर आये पावर स्टार पवन सिंह

दरअसल यह लुक उनकी नई फिल्म की है, जिसका नाम है जियो मेरी जान। हाल ही पवन सिंह की इस नई फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फैंस काफी ज्यादा चर्चा कर रहे जिओ मेरी जान फिल्म की जब यह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जायेगा तब यह फिल्म हिट साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़े – Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection, Day 13 पवन सिंह इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट शेयर

Jio Mere Jaan Bhojpuri Movie Cast

जैसा की आप लोगो को पता है पावर स्टार पवन सिंह का नई भोजपुरी फिल्म जिओ मेरी जान बहुत जल्द आने वाला है इस फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह, रूपाली जाधव, सपना चौहान, संजय वर्मा, विनीत विशाल, साहिल सिद्दीकी, कुणाल सिंह, स्वर्गीय-ब्रजेश त्रिपाठी, जफर खान, संजीव मिश्रा धामा वर्मा, रवि तिवारी, सुजीत भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. संगीतकर रजनीश मिश्रा, प्रियांशु सिंह और छोटू रावत हैं. गीत विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी और अरुण बिहारी का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, एमके गुप्ता (जॉय) और सोनू सिंह हैं. एक्शन दिलीप यादव और रौशन एवं कला निर्देशक संजय कुमार हैं.

इसे भी पढ़े – Hathi Mere Sathi Bhojpuri Movie, यश कुमार के बैनर तले हाथी मेरे साथी का टेलर हुआ रिलीज जाने कब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी फिल्म

Jio Mere Jaan Pawan Singh Bhojpuri Movie Release Date, फटे कपड़े और हाथ में चप्पल लिए नजर आये पवन सिंह

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक 

Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview, पवन सिंह चुनाव के लेकर क्या बोले

Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview: जैसा की शुभंकर मिश्रा अपने यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह के साथ इंटरव्यू वाला वीडियो डाले है जिसमे शुभंकर मिश्रा भोजपुरी स्टार पवन सिंह से बहुत सवाल पूछे जिसमे एक सवाल चुनाब के लेकर था पवन सिंह ने चुनाव को लेकर कही बहुत बरी बात जाने इस पोस्टर में,

Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview में Stree 2 में गाना (आई नई) के बारे में बोले की यहाँ गाना गाने के लिए आपको रिलीज होने से एक दिन पहले बोलै गया और आई नई गाना को 30 मिनट में गा दिए, Stree 2 में गाना (आई नई) पवन सिंह के स्टूडियो में गया गया था और इस गाना के परमोसन के लिए राज कुमार रओ पवन सिंह श्रद्धा कपूर उनिवेर्सिटी में गए थे, और यह गाना काफी वाइरल भी हुआ।

पवन सिंह चुनाव के लेकर क्या बोले (Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview)

जब शुभंकर मिश्रा पवन से चुनाव के लिए पूछे की आप बीजेपी का टिकट रिटर्न क्यों कर दिए और फिर निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ने लगे तो पवन सिंह बोले हम बीजेपी का टिकट रेट्रोन नहीं किये हमसे वापस ले लिया गया टिकट अगर हमको चुनाव नहीं लड़ना होता तो हम हा करते ही नहीं, पवन से के गाने के लिए उनको आसनसोल से टिकट वापस ले लिया गया, फिर पवन से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिएऔर फिर पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़े।

पवन सिंह अक्षरा सिंह के बारे में क्या बोले (Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview)

पवन सिंह अक्षरा सिंह को बोले रहना है तो ढंग से रहिये नहीं तो नमस्ते प्रणाम, पवन सिंह बोले अक्षरा सिंह को अगर मई गलत हु तो आप कुछ बोलिये लेकिन अगर मई सही हु तो आपको मेरे साथ मेरे हिसाब से ही रहना होगा जब अक्षरा सिंह शुभंकर मिश्रा के प्रोडकास्ट में आई थी तब पवन सिंह के बारे में बाते बताकर खूब रोइ थी,

इसे भी पढ़े – Sooryavansham Bhojpuri Movie Box Office Collection

पवन सिंह खेसारी लाल यादव के बारे में क्या बोले (Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview)

Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview में जब खेसरी लाल क्वे बारे में पूछे तो फिर पवन सिंह बोले की हम खेसारी को नहीं अपना दोस्त मानता हु नहीं कम्पटीटर मानता हु खेसारी लाल यादव मेरे छोटे भाई है, पवन सिंह बोले जब पानी सर से ऊपर हो जाता है तब बोलना परता है, और बोले खेसरि थोड़ा बोलता ज्यादा है अगर उसे बोलने में खुसी मिलती है तो कोई मत नहीं वः बोलते रहे, जब खेसारी लाल यादव शुभंकर मिश्रा के प्रोडकास्ट में गए थे तब वः बोले थे हम पवन भैया से अच्छा बॉडी बनाये उनसे अच्छा एक्टिंग किये उनसे अच्छा डांस किये।

Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview के समय पवन सिंह बोले बहुत जल्द हिंदी मूवी में काम करने जा रहे है आप लोग इंतज़ार कीजिये बहुत जल्द हिंदी मूवी मे दिखेंगे पवन सिंह।

इसे भी पढ़े – Stree 2 Box Office Collection, Day 24 श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मचा राखी है धमाल

Pawan Singh Shubhankar Mishra Interview, पवन सिंह चुनाव के लेकर क्या बोले जाने, पवन सिंह से शुभंकर मिश्रा क्या क्या सवाल किये

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हट्सप्प ग्रुप लिंक 

Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryvansham Box Office Collection


Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryvansham Box Office Collection: अभी हल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की धमाकेदार फिल्मं को रिलीज किया गया है, सूर्यवंशम यह फिल्म सिनेमाघर में 2 दिन हुआ है और सूर्यवंशम भोजपुरी फिल्म बॉक्स ऑफिस के ताबरतोड़ कमाई कर रही है।

Pawan Singh Sooryvansham Movie:

भोजपुरी के स्टार (पावर स्टार) पवन सिंह का नया भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम जोकि अभी 2 दिन पहले सिनेमा घरो में लगा है, आपको बता दे भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम कभी ज्यादा भीड़ जूता रही है बॉक्स ऑफीस कलेक्शन भी तगड़ा हो रहा है, आपको पता ही होगा पावर स्टार पवन सिंह का डंका पुरे देश भर में बजता है पवन सिंह के एक झलक देखने के लिए लोग टूट परते है भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम का गाना भी सुपर डुपर हिट हो रहा है।

Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryvansham Box Office Collection

पावर स्टार पवन सिंह के भोजपुरी फिल्म 30 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसके बाद यह फिल्म दर्शको के दोवड़ा बेहद पसंद किया जा रहा है, इसी बिच पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया जिसमे दर्शको का भीड़ काफी ज्यादा दिख रहा है, भोजपुरी फिल्म सूर्यवंशम देखने के लिए लोग सिनेमा घरो के बहार काफी लम्बी लाइन लगा रही है,

Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryvansham Box Office Collection

Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryvansham

इस फिल्म में आपको इमोशनल कॉमेडी एक्शन सारा कुछ देखने के मिलेगा अगर आप अभी तक यह फिल्म नहीं देखे है तो एक बार जेक अपने नजदीकी सेनंघरो में जरूर देखे इस फिल्म में बहुत बढ़िया स्टोरी दिखाया गया है,और इस फिल्म के सरे गाना अभी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चल रहा है, लोगो दौरा इस फिल्म को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है।

Pawan Singh Bhojpuri Movie Sooryvansham Box Office Collection

इसे भी पढ़े – Stree 2 Box Office Colection, स्त्री 2 पहुंची 400 के करीब

Join WhatsApp Group Link Click Here