Tag Archives: yeh kaali kaali ankhein season 1

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के पहले सीजन का अगर रिव्यू याद हो तो उसमें मैंने एक बात की तरफ इशारा किया था और वो ये कि टेलीविजन सीरियल बनाने वालों को ओटीटी की वेब सीरीज बनाने से बचना चाहिए।

होना तो यही चाहिए था चौधरी, के सीजन टू में नेटफ्लिक्स को अपनी सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के तीतर टाइट कर देने चाहिए थे, लेकिन नहीं। उनको सौरभ शुक्ला के रचनात्मक ज्ञान पर भरोसा है। याद है ना कि कैसे ‘इस रात की सुबह नहीं’ को घुमाकर सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप ने ‘सत्या’ ठेल दी थी, राम गोपाल वर्मा को। सुधीर मिश्रा बेचारे आज तक नहीं समझ पाए कि कैसे उनकी ‘इस रात की सुबह नहीं’ रामू की ‘सत्या’ के सामने सेकंड क्लास कूपे में सवार होकर रह गई। अब जाकर इसका ताजा खुलासा सौरभ शुक्ला ने किया अपनी रचनात्मक सलाहगिरी में बनी वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के सीजन टू में।

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Review

वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के पहले सीजन का अगर रिव्यू याद हो तो उसमें मैंने एक बात की तरफ इशारा किया था और वो ये कि टेलीविजन सीरियल बनाने वालों को ओटीटी की वेब सीरीज बनाने से बचना चाहिए। इतना ड्रामा रचते हैं टीवी सीरियल के निर्देशक कि घर में खाना बनाते समय सीरियल देखने वालों का भले टाइम पास होता हो, 499 रुपये महीने देकर इसे देखने वाला मजबूरी में इसकी स्पीड 1.5 एक्स पर ले जाकर इसे पूरा करने को मजबूर हो जाता है। इतना सस्पेंस किस काम का भाई कि ये तय होने में ही चार मिनट लग जाएं कि हीरोइन छज्जे पर खड़ी रहेगी या गिर जाएगी..! ध्यान रहे कि ये तो बस अंगड़ाई है, आगे और पुरवाई है।

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Story

सीरीज कितनी तरंग में लिखी और बनाई गई है, उसका बस एक उदाहरण दिए देते हैं। स्पॉयलर जैसा है कुछ। चाहें तो रिव्यू पढ़ना यहीं रोक सकते हैं। दूसरे एपिसोड में एक सीन है। अखेराज अवस्थी का गोद लिया लड़का कहो या साइड वाला चंपू वो शिखा की शादी वाले दिन उसके बाथरूम में बेहोश पड़ा है। विक्रांत बिल्कुल पुराने पेड़ की डाल से बेताल को उतारकर अपने कांधे पर टांगे उसके यहां पहुंचा है। जिनको कभी खून देखकर चक्कर आ जाता था, वो एक छह फुट लंबे इंसान के टुकड़े टुकड़े कर देते हैं और उसे ऐसे झोले में डालकर चल देते हैं, जैसे गोभी खरीद कर बाजार से लौटे हैं। और, न जाने कैसा तो पुलिस वाला है जो वही झोला हाथ में लेकर टहलता रहता है और उसे भनक तक नहीं आती कि उस झोले में एक छह फुटिया इंसान है।

कमजोर कहानी, लचर पटकथा, दिशाहीन निर्देशन

सिद्धार्थ सेन गुप्ता और उनकी टीम ने पिछली बार की तरह इस सीजन में भी कुछ खास सस्पेंस सीरीज बनाई नहीं है। सस्पेंस इसका सास-बहू के टीवी सीरियल जैसा है और कलाकार इसके सबके सब एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वरुण बडोला वाले किरदार का आइडिया जिसका भी है बहुत बुरा है। उनकी फौज तो ऐसे लगता है जैसे रामगढ़ से सीधे उनके तम्बू पर ही शिफ्ट हुई है। कहानी, पटकथा और संवादों में सीरीज ऐसी मात खाई है कि किसी भी किरदार के साथ दर्शक छठे एपिसोड तक जुड़ ही नहीं पाते। मामला फिर खाई पर आकर लटका है और हो सकता कि नेटफ्लिक्स के जियाले इसका तीसरा सीजन भी बना डालें। लेकिन, याद यहां यही रखना है कि ठाकुर ने कहा था कि दो हैं! सौरभ शुक्ला को खामखां गब्बर बनने की कोशिश करना छोड़ देना चाहिए। जॉली एलएलबी के जज वो बढ़िया बनते हैं, उनको वैसा ही कुछ करते रहना चाहिए। मार्केट में वैल्यू कुछ साल और बनी रहेगी।

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Download

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक

Yeh Kaali kaali Ankhein season 2 Web Series

Yeh Kaali kaali Ankhein season 2 Web Series Remember when Tahir Raj Bhasin and Shweta Tripathi collaborated for the first time for Ye Kaali Kaali Aankhein in 2022? The movie was a massive hit among the fans and ever since then, fans have been eagerly waiting for the second installment of the series. The wait is set to be over soon, as Yeh Kaal Kaali Aankhein season 2 is set to premiere soon. Yes! You read it right. Yeh Kaal Kaali Aankhein season 2 is set to release on November 22 and the audience can’t keep calm about it.

Directed by Sidharth Sengupta, Yeh Kaali Kaali Aankhein season 2 is a romantic crime thriller which features Tahir Raj Bhasin, Shweta Tripathi and Anchal Singh in the lead roles with Saurabh Shukla, Surya Sharma, Arunoday Singh and Brijendra Kala reprising their respective roles along with Gurmeet Choudhary joining the cast. The trailer has got everyone quite excited and the fans are eagerly looking forward to the release of Yeh Kaali Kaali Aankhein season 2.

Yeh Kaali Kaali Aankhein Seasaon 2 Release Time

To note, Yeh Kaali Kaali Aankhein season 2 will premiere on November 22, 2024 at 1:30PM. To note, Yeh Kaali Kaali Aankhein Season 2 will be available to watch on Netflix and will premiere in HD quality.

Talking to IANS, Tahir stated, “Vikrant is someone who’s very vulnerable, very raw, and very emotional. But then circumstances pushed him into a corner and he did certain things out of desperation in season one and in season two is when you see the consequences. I always saw Vikrant as like a stray dog. And if you meet a stray dog in the street and he walks by and you ignore him, he’s fine. But if you go towards him and push him, he might be a little mean but if you start to threaten him, you might see a more manipulative form of him, a more in survival mode and that’s what’s happening to Vikrant. He’s a good guy in a really bad circumstance”

Yeh Kaali kaali Ankhein season 2 Web Series Download

इंस्टाग्राम पेज – Click Here

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप लिंक 

ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप लिंक